Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के 5 हीरो, मैदान पर दिखी इनकी धमक

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत के 5 हीरो, मैदान पर दिखी इनकी धमक
मेलबर्न , शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (16:39 IST)
मेलबर्न। भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर दिया। महेंद्रसिंह धोनी ने इस सीरीज में 3 बेहतरीन अर्द्धशतक बनाकर बता दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर कहा जाता है। आइए जानते हैं मैच के पांच हीरो जिनके दम पर भारत ने मेलबर्न मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया...
 
महेंद्र सिंह धोनी : पिछले दो मैचों की तरह इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने न सिर्फ अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि संयम के साथ खेलते हुए अंत तक डटे रहे। उन्होंने केदार जाधव के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। धोनी ने आज 114 गेंदों में 87 रन बनाए।
  
केदार जाधव : इस सीरीज में पहली बार शामिल किए गए ऑलराउंडर केदार जाधव ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका अदा दी। कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मैदान में आए जाधव ने धोनी के साथ मिलकर समझदारी से रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तनाव के क्षणों में संयम के साथ बल्लेबाजी की और मैच जीत लिया। जाधव ने 56 गेंदों में 57 रन बनाए।  
 
चहल : जाधव की तरह ही सीरीज में पहली बार खेलने उतरे युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हु्ए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में शेन मार्श और उस्मान ख्वाजा के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद भी उनकी घातक गेंदबाजी जारी रही और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पैवेलियन भेजकर ही उन्होंने दम लिया। आज उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। ऐसा लग रहा था मानो कोहली ने उन्हें आज के लिए ही बचा रखा था।
 
विराट कोहली : टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान कोहली की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपने सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज धोनी को नंबर 4 पर उताया। उनका यह निर्णय काम कर गया। इसके साथ ही आज मैच में चहल और केदार जाधव को खेलाया गया। दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिता दिया।
 
भुवनेश्वर कुमार : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आज में दो विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। भुवनेश्वर ने इस मैच के साथ ही पूरी सीरीज में बेहद जिम्मेदारी के साथ गेंदबाजी की।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश