विशाखापत्तनम। टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा कर लिया। भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 23.1 ओवर में 79 रनों पर ही सिमट गई।
न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। 'मैन ऑफ द मैच' बने अमित मिश्रा ने पांच विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पस्त नजर आए। इस मैच की खास बात यह भी रही कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने एक स्पेशल जर्सी पहनी थी। यह जर्सी इसलिए स्पेशल थी क्योंकि जर्सी पर क्रिकेटरों के नाम नहीं लिखे थे, बल्कि उन पर खिलाड़ियों की मांओं के नाम लिखे हुए थे।
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अपनी मां के नाम लिखी जर्सी पहने हुए नजर आते हैं। पांचवें वन-डे में कई क्रिकेटरों ने अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में अपना जलवा दिखाया।