Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई
, सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के लिए बधाई दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ जिससे भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। 

 
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम की जीत के लिए उन्हें देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजनेताओं एवं क्रिकेट जगत से भी टीम ढेरों बधाईयां मिलीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी टीम इंडिया को इस जीत के लिए सराहा है। 
 
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लिखा, विराट कोहली और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार मिली जीत के लिए बधाई। कमाल की गेंदबाजी की और इस टीम प्रयास की वजह से आपने हमें गौरवान्वित किया। चलिए इसे आदत बनाए। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई दी और उन्हें इसकी हकदार बताया। उन्होंने लिखा, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत। भारतीय टीम को इस जीत के लिए बधाई। इस सीरीज में यादगार प्रदर्शन के साथ टीम एकजुटता रहा। आगे आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं। 
 
उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने अपने संदेश में कहा, भारतीय टीम को इतिहास रचने के लिए दिल से बधाई। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए विराट ने टीम का सफल नेतृत्व किया। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने भारतीय बोर्ड की ओर से टीम को बधाई संदेश दिया। उन्होंने कहा, हम भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनने पर बधाई देना चाहते हैं। हम विराट को टीम की सफल कप्तानी के लिए भी बधाई देते हैं जिन्होंने अपनी रणनीतियों से टीम को यह सफलता दिलाई। 
 
भारतीय बोर्ड ने साथ ही मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे चेतेश्वर पुजारा को भी खासतौर पर सराहा। बीसीसीआई ने साथ ही टीम इंडिया को आगामी वनडे सीरीज के लिए भी बधाई दी। 
 
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी विराट एंड कंपनी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है। इसके अलावा क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, आर पी सिंह, हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। 
 
विदेशी खिलाड़ियों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में मिशेल जानसन, ग्लेन मैकग्रा ने भी भारत को बधाई दी। पूर्व तेज गेंदबाज जानसन ने लिखा, भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई, जसप्रीत बुमराह मैं पूरी सीरीज में आपके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं। 
 
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैकग्रा ने भी लिखा, टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए धाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हर विभाग में हराया। वह इस जीत के हकदार हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप 2011 की तुलना में यह जीत मेरे लिए अधिक भावनात्मक : कोहली