पुणे। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 275 रन पर समेट कर 326 रन की भारी बढ़त हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त होते ही तीसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया। अब यह चौथे दिन की सुबह पता चलेगा कि भारत दक्षिण अफ्रीका से फॉलोआन कराता है या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया जबकि उसके निचले क्रम ने संघर्ष करने का माद्दा दिखाया।
10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 132 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए जबकि तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 192 गेंदों की मैराथन पारी में 6 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। केशव और फिलेंडर ने नौंवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारत के मेहमान टीम की पारी जल्द समेटने के इन्तजार को बढ़ाया।
अश्विन ने आखिरी 2 विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को 275 पर निपटाया। अश्विन ने 284 ओवर में 69 रन पर 4 विकेट लिए। अश्विन ने विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट की पहली पारी 7 विकेट लेने सहित कुल 8 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 37 रन पर 3 विकेट, मोहम्मद शमी ने 44 रन पर 2 विकेट और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 81 रन देकर एक विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 36 रन से की। भारत के विशाल स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कल खराब शुरुआत की थी। हनुमा विहारी की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने चयन को सही साबित करते हुए दूसरे ही ओवर में एडन मारक्रम को पगबाधा कर दिया था। मारक्रम का खाता भी नहीं खुला। यादव ने फिर अपने दूसरे ओवर में पहले टेस्ट के शतकधारी डीन एल्गर को बोल्ड कर दिया था। एल्गर 6 रन ही बना सके।
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने मोहम्मद शमी ने तेंबा बावुमा को विकेटकीपर ऋद्धिमान सहा के हाथों कैच करा दिया था। एल्गर ने 6 और बावुमा ने 8 रन बनाए। थ्यूनिस डी ब्रून ने 20 और एनरिक नोर्त्जे ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत को चौथी सफलता जल्द ही मिल गई जब शमी ने नाईट वाचमैन नोर्त्जे को टीम के 41 के स्कोर पर आउट कर दिया। नोर्त्जे का कैच कप्तान विराट कोहली ने लपका। नोर्त्जे ने 3 रन बनाए।
टीम के 53 के स्कोर पर ब्रून को यादव ने पैंवेलियन भेजकर अपना 3 विकेट ले लिया। ब्रून ने 58 गेंदों पर 30 रन की पारी में 6 चौके लगाए। कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने छठे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने डी कॉक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। डी कॉक ने 48 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका का 6 विकेट 128 के स्कोर पर गिरा। इसके 11 रन बाद सेतुरन मुथुसामी भी पैंवेलियन लौट गए। उन्हें जडेजा ने पगबाधा किया। मुथुसामी ने 20 गेंदों में 7 रन बनाए। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसिस का संघर्ष समाप्त किया। डू प्लेसिस का कैच अजिंक्या रहाणे ने लपका। डू प्लेसिस ने 117 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट 162 के स्कोर पर गिरने पर लग रहा था कि उसकी पारी 200 रन के अंदर सिमट जाएगी लेकिन 10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने कंधे में दर्द होने के बावजूद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 132 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाये। तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 192 गेंदों की मैराथन पारी में 6 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। केशव और फिलेंडर ने नौंवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
दोनों टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे और भारतीय कप्तान विराट की इस साझेदारी को तोड़ने की हर कोशिश नाकाम हो रही थी लेकिन अश्विन ने एक बार फिर जमी हुई साझेदारी को तोड़ा और केशव को रोहित शर्मा के हाथों कैच कर दिया। दक्षिण अफ्रीका का नौंवां विकेट 271 के स्कोर पर गिरा। इसके 4 रन बाद अश्विन ने कैगिसो रबाडा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 275 रन पर समाप्त कर दिया और इसके साथ ही तीसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया।