Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत टी20 विश्व कप का प्रबल दावेदार : सचिन तेंदुलकर

हमें फॉलो करें भारत टी20 विश्व कप का प्रबल दावेदार : सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (18:29 IST)
नई दिल्ली। रिकॉर्डों के बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की नजर में इस वर्ष आईसीसी ट्वंटी- 20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा भारत इस मेगा टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार है।
एक चैनल को साक्षात्कार में सचिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को ट्वंटी-20  सीरीज में उसी की धरती पर धूल चटाने वाली टीम इंडिया में पूरी काबिलियत है कि वह अपने विजयी  प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाए। 
 
सचिन ने मौजूदा ट्वंटी-20 टीम को पूरी तरह से संतुलित बताते हुए कहा कि टीम में अच्छे बल्लेबाजों,  गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का बेहतरीन संयोजन है और टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी हैं। यदि खिलाड़ी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने में सक्षम रहते हैं तो अपने घरेलू हालातों में खेलने  वाली टीम इंडिया को हराना किसी भी टीम के लिए कड़ी चुनौती होगी।
 
उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि धोनी शानदार कप्तान होने के साथ ही  विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को उसी  की धरती पर बड़े अंतर से मात दी है। 
 
टीम जिस प्रकार की फॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत एक बार फिर विश्व  कप खिताब जीत सकता है। टीम इंडिया ने पहले ट्वंटी-20 विश्व कप में खिताबी जीत हासिल की थी।
 
सचिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सीनियर खिलाड़ियों की सफल वापसी और युवा खिलाड़ियों के  शानदार प्रदर्शन से निश्चित रूप से आगामी टूर्नामेंट के लिए आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई होगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi