नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शुरु होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के समय किया जाएगा।
विराट कोहली इस टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालेंगे और फिर श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से विश्राम ले लेंगे। उनके 20 दिसंबर से कटक में शुरु होने वाली ट्वंटी-20 सीरीज में लौटने की उम्मीद है।
पांच जनवरी से शुरु होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन आज ही होना था, जिसके लिए चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद और अन्य सदस्य देवांग गांधी तथा शरणदीप सिंह नागपुर में थे।
उन्हें सोमवार की दोपहर कप्तान विराट से टीम होटल में मिलना था लेकिन चयन पैनल के संयोजक और बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी नागपुर नहीं पहुंच पाए। चौधरी फ्लाइट में विलंब के कारण मुंबई में ही फंसे रह गए। यही वजह है कि चयन समिति ने केवल दिल्ली टेस्ट और उसके बाद होने वाले तीन वनडे के लिए टीम का चयन किया है। (वार्ता)