Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिखर धवन का होगा स्कैन, जांच के बाद मैच खेलने पर फैसला

हमें फॉलो करें शिखर धवन का होगा स्कैन, जांच के बाद मैच खेलने पर फैसला
, रविवार, 19 जनवरी 2020 (18:55 IST)
बेंगलुरु। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद रविवार को एक्स रे के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मैच में उनकी भागीदारी के बारे में फैसला उनकी चोट के आकलन के बाद किया जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। 
 
बीसीसीआई ने कहा, ‘शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है। मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला वापस आने के बाद लिया जाएगा।’ उनके बाहर जाने के बाद युजवेन्द्र चहल मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। 
 
34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और रवि कुमार ने रोम रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता