Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG! शून्य पर आउट हो गई पूरी टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें cricket match
लंदन , शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016 (14:39 IST)
लंदन। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें दिन रहने पर कोई भी टीम गगनचुंबी स्कोर भी खड़ा कर सकती है और कोई भी टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी भी हो सकती है।
 
इंग्लैंड में एक ऐसे ही दुर्लभतम मैच के दौरान एक टीम के स्कोर का खाता भी नहीं खुला और वह ‘00’ के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की गुरुवार को एक रिपोर्ट में बताया गया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक मुकाबले के दौरान क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी के खिलाफ खेलते हुए बैपचाइल्ड की टीम खाता खोले बिना ही आउट हो गई।
 
क्राइस्ट चर्च ने बैपचाइल्ड को जीत के लिए 121 का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बैपचाइल्ड की टीम बेहद शर्मनाक तरीके से मात्र 20 गेंदों के भीतर शून्य के स्कोर पर आउट हो गई और क्राइस्टचर्च ने यह मैच 120 रनों से जीत लिया।
 
क्राइस्टचर्च के स्पिनर माइक रोज ने जीत के बाद खुशी और हैरानी जताते हुए कहा कि यह वाकई अविश्सनीय है कि कोई भी टीम खाता खोले बिना ही आउट हो गई हो। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi