Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साल 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया, यह है तीसरे टी-20 की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें साल 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया, यह है तीसरे टी-20 की 10 बड़ी बातें
, मंगलवार, 14 जून 2022 (23:30 IST)
सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (29 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी 20 में मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।
भारत ने पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर शानदार जीत अपने नाम की। हालांकि यह मैच हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है।

इस जीत से ना केवल भारत को जीवित रखा है बल्कि कुछ खास बातें भी इस टी-20 से जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें

1) साल 2022 में यह भारत की दक्षिण अफ्रीका पर किसी भी प्रारूप में पहली जीत है।

2) ऋषभ पंत ने लगातार तीसरा टॉस हारा लेकिन यह कप्तानी में पहला मैच साबित हुआ जिसमें वह जीते

3) भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 50+ रनों का स्कोर खड़ा किया।

4) भारत ने पहले पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 57 रन बनाए। यह इस सीरीज में पहले 6 ओवरों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

5) दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं जमाया।

6) विकेटकीपर हैनिरक क्लासें ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वह पिछले मैच में भी अफ्रीका की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे।

7)दक्षिण अफ्रीका 131 रनों पर सिमट गई। इस टी-20 सीरीज में पहली बार कोई टीम ऑल आउट हुई।

8)भारत की ओर से हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए।

9)दक्षिण अफ्रीका के कुल 9 बल्लेबाज कैच आउट हुए।

10) भारतीय सरजमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह दूसरी जीत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने हॉंगकॉंग को 4-0 से हराकर किया AFC एशियाई कप में प्रवेश