Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेस्ट कप्तान रूट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम में नहीं मिली जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेस्ट कप्तान रूट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम में नहीं मिली जगह
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (23:38 IST)
लंदन। इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है लेकिन 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए जो रूट (Joe Root) का चयन नहीं हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को शुक्रवार से रोज बाउल में शुरू हो रही श्रृंखला के लिए टी20 टीम (England T20 team) में शामिल किया गया।
रूट और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है, जिसमें विश्व कप विजेता बटलर, आर्चर और वुड भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज सैम कुरेन को भी इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली दोनों टीमों में जगह दी गई है। बेन स्टोक्स को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पिता की बीमारी के बाद न्यूजीलैंड गया था।
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोटिल होने के कारण तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की टीम में नहीं है लेकिन वह 11 सितंबर से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, ‘हम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।’
 
इंग्लैंड टी20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, जो डेनली, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारतीय खिलाड़ियों ने जताया शोक