कोलकाता। हार्दिक पंड्या और कपिल देव के बीच बढती तुलना के मद्देनजर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि कोई दूसरा कपिल देव हो ही नहीं सकता। पंड्या ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कठिन पिच पर 93 रन बनाए जिससे उनके और कपिल के बीच तुलना बढ़ गई है।
अजहर ने कहा कि यह सही नहीं है क्योंकि दूसरा कपिल देव हो ही नहीं सकता क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक जितना कार्यभार संभाला है। वह एक दिन में 20-25 ओवर फेंकते थे और अब बहुत गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो टेस्ट में हराया लेकिन भारत ने तीसरा और आखिरी टेस्ट जीता।
नतीजे को बदकिस्मती बताते हुए अजहर ने कहा, गेंदबाजों ने आखिरी टेस्ट जिताया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा। हम बदकिस्मत रहे कि श्रृंखला जीत नहीं सके।
उन्होंने कहा कि आखिरी टेस्ट जीतना अच्छा रहा। हमने प्रतिष्ठा बचा ली। टीम ने कठिन हालात में अच्छा प्रदर्शन किया। वह आसान विकेट नहीं थी।
उन्होंने कहा, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। मैं टीम की जीत से खुश हूं। वनडे में उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे और हम श्रृंखला जीतेंगे।
पहले दो टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को नहीं उतारने और दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखने के फैसले के बारे में अजहर ने कहा, मुझे लगता है कि वे खेल सकते थे लेकिन कप्तान और टीम प्रबंधन की सोच अलग थी। (भाषा)