कोलकाता। सांस रोक देने वाले तीसरे वनडे मैच पर इंग्लैंड ने 5 रन से फतह की..अंतिम गेंद पर भारत के भुवनेश्वर कुमार छक्का लगाने से चूक गए और इंग्लैंड ने दिलों की धड़कने तेज करने वाले इस रोमांचकारी मैच को जीत लिया...30 साल में यह पहला प्रसंग है जबकि ईडन गार्डन्स पर इंग्लैंड को जीत मिली है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने कोलकाता में अब तक कोई भी वनडे मैच न जीत पाने के अभिषाप से मुक्ति पा ली।
इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए 8 विकेट पर 321 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 322 रनों की चुनौती मिली थी लेकिन भारतीय सूरमा जीत की हदलीज पर पहुंचने के बाद भी 5 रन से यह मुकाबला हार गए। विराट कोहली 55, युवराज सिंह 45 के बाद अकेले केदार जाधव ने किला लड़ाया। जाधव (90 रन) पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में तब आउट हो गए, जब भारत जीत से केवल 6 रन के फासले पर था।
भारत की हार का सीरीज की सेहत पर असर जरूर नहीं पड़ा, अलबत्ता इंग्लैंड जरूर ईडन गार्डन्स पर पहला वनडे मैच जीतने में सफल रहा। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने ईडन पर तीन वनडे मैच खेले थे और सभी हारे थे। कोलकाता में इंग्लैंड ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1987 में खेला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से जीता था। 2002 के बाद से इंग्लैंड 2 मैच भारत से हारा था। इस तरह बीते 30 सालों से इंग्लैंड यहां पर कोई मैच नहीं जीत सका था लेकिन इस अभिशाप को उसने रविवार के दिन खत्म कर डाला।
ईडन गार्डन्स पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स द्वारा डाला गया 50वां ओवर खुद उन्हें ही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट बिरादरी को याद रहेगा। भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। वोक्स की पहली ही गेंद पर केदार जाधव ने छक्का जड़ डाला और दूसरी गेंद को चौके के लिए भेजा। अब 4 गेंदों में फकत 6 रन चाहिए थे। दो गेंदों पर कोई रन नहीं निकला।
पांचवीं गेंद के पहले जाधव ने बल्ला बदला लेकिन छक्का लगाने के प्रयास में वे सीमा रेखा पर लपके गए। इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड 30 साल के सूखे को खत्म करने के कगार पर था। अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार छक्का लगाने से चूके और इस तरह इंग्लैंड 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रहा। (वेबदुनिया न्यूज)