Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरसीबी का यह खिलाड़ी जानता है कोहली के हर राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें आरसीबी का यह खिलाड़ी जानता है कोहली के हर राज
, सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (21:56 IST)
विराट कोहली को काफी बेहतर जानता है यह खिलाड़ी जो कई वर्षों से उनसे आरसीबी से जुड़ा है। यह खिलाड़ी भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है और इसका नाम है मोइन अली। 
 
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली कोहली को काफी करीब से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने यह बयान दिया था कि कोहली को कैसे आउट किया जा सकता है इसमें वह अपनी टीम की काफी मदद कर सकते हैं। 
webdunia
इसका कारण है लंबे समय तक मोइन अली का आरसीबी की टीम से जुड़े रहना। वह मैदान पर हो या डगआउट में कोहली को लंबी पारियों से लेकर शून्य पर आउट होते हुए उन्होंने काफी करीब से देखा है। 
 
निश्चित तौर पर कोहली के बारे में उनके पास जो भी इनपुट्स होंगे वह अपने कप्तान जो रूट के साथ बांटेगे ताकि यह सीरीज इंग्लैंड के लिए थोड़ी आसान हो सके। कोहली के लिए उनका प्लान कारगार साबित होता है या नहीं यह तो सीरीज के बाद ही पता चलेगा।
 
कोहली अंदर से हैं बहुत कूल 
 
काफी पहले मोइन अली ने कहा था कि पहले पहल उनको लगा कि विराट कोहली बेहद आक्रमक कप्तान हैं और यह बात उनके व्यवहार को भी प्रभावित करेगी। जब विराट कोहली से वह मैदान के बाहर मिले तो उनका भ्रम टूटा।
 
मोइन अली ने जाना कि विराट कोहली कभी सामने तो कभी फोन करके उनके हाल चाल पूछते हैं। वह मैदान पर जितने आक्रमक लगते हैं, मैदान के बाहर उतने ही कूल शख्सियत हैं। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्मला सीतारमन ने बजट भाषण में बांधे टीम इंडिया के लिए तारीफ के पुल