Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 टी-20 में दिखी 3 अलग सलामी जोड़ी, अच्छी शुरुआत को तरसी टीम इंडिया

हमें फॉलो करें 3 टी-20 में दिखी 3 अलग सलामी जोड़ी, अच्छी शुरुआत को तरसी टीम इंडिया
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (13:32 IST)
कहते हैं कि पकवान में ज्यादा प्रयोग होता है तो वह ना ही स्वादिष्ट रह जाता है ना पौष्टिक। इंग्लैंड से हो रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी के साथ भी कुछ यही कहानी है। सलामी जोड़ी को लेकर सीरीज की शुरुआत में ही काफी कयास लगाए जा रहे थे।
 
हालांकि विराट कोहली ने पहले टेस्ट से एक दिन पहले यह साफ कर दिया था कि केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन एक साथ अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं हो सकते क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में एक अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज की जगह नहीं बनती। 
 
पहला टी-20 शिखर राहुल की जोड़ी फ्लॉप
मीडियाकर्मियों को लगा कि शिखर धवन ड्रॉप होने वाले हैं लेकिन पहले टी-20 में विराट कोहली ने शिखर की जगह रोहित शर्मा को बाहर बैठा कर सबको चौंका दिया। हालांकि इसका फल भारत को मिला नहीं और दोनों सलामी बल्लेबाज केअल राहुल और  शिखर धवन 1 और 4 के स्कोर में पहले पॉवरप्ले के दौरान ही पवैलियन रवाना हो गए।
 
दूसरा टी-20 राहुल फेल, किशन हिट 
दूसरे टी-20 में 165 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल ने पहले ओवर मे ही मुश्किल में डाल दिया। सैम करन की पहली ही गेंद पर केएल राहुल विकेटकीपर जॉस बटलर को कैच थमा बैठे। तब ना ही टीम इंडिया का खाता खुला था ना ही राहुल का। 
 
वह तो भला हो ईशान किशन की 32 गेंदो में खेली गई 56 रनों की पारी ने दबाव वापस इंग्लैंड पर डाल दिया। कोहली के साथ 94 रनों की साझेदारी कर किशन पवैलियन लौटे थे लेकिन भारत को इस मैच में भी सलामी जोड़ी से 50 रन की साझेदारी ना मिली।
 
तीसरा टी-20- राहुल रोहित हुए फ्लॉप
ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली परंपरागत बाएं और दाएं हाथ की सलामी जोड़ी को पुख्ता करना चाहते हैं लेकिन इस बार इस फॉर्मूले को भी उन्होंने ढेंगा बता दिया। तीसरे टी-20 में केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे और पहले मार्क वुड ने केएल राहुल को 0 पर आउट किया फिर रोहित शर्मा को भी 9 रनों के स्कोर पर आर्चर के हाथों कैच करा कर पवैलियन भेज दिया।
 
अब देखना होगा कि चौथे टी-20 में क्या विराट कोहली वापस कोई बदलाव करते हैं। तीसरे टी-20 में हुए बदलाव के कारण दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले इशान किशन भी 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए थे। सलामी बल्लेबाजी क्रम में बार बार बदलाव टीम का फायदा कम नुकसान ज्यादा कर रहा है। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौथा टी-20 बना भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच, सीरीज जीतना हुआ कठिन