सिर्फ 114 से 910 रुपए देकर फैंस खरीद सकेंगे महिला T20I World Cup मैच के टिकट्स
महिला टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू
संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने से शुरू होने वाले महिला टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है जिसमें सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम (लगभग 114 रुपए) का है।टूर्नामेंट का पहला मैच तीन अक्टूबर को खेला जाएगा और इस तरह से प्रतियोगिता शुरू होने से केवल एक सप्ताह पहले टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए हैं।
पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक अशांति के चलते इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बयान में कहा, टिकटों की कीमत दर्शकों की पहुंच को ध्यान में रखकर तय की गई है। सबसे कम कीमत वाला टिकट पांच दिरहम जबकि प्रीमियम सीट का टिकट 40 दिरहम (लगभग 910 रुपए) का है। जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उस दिन एक ही टिकट से दोनों मैच के लिए प्रवेश मिलेगा।
18 वर्ष से कम उम्र के दर्शकों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।महिला टी20 विश्व कप में 10 देश भाग लेंगे जिनमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। (भाषा)