Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगारू टेस्ट कप्तान के बदले सुर, बांधे टीम इंडिया की तारीफ में पुल

हमें फॉलो करें कंगारू टेस्ट कप्तान के बदले सुर, बांधे टीम इंडिया की तारीफ में पुल
, मंगलवार, 15 जून 2021 (16:50 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम में भारत की तरह गहराई बनानी होगी ताकि उसके शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देकर तरोताजा रखा जा सके।
 
भारत के शीर्ष क्रिकेटर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के लिये इंग्लैंड में हैं जो बाद में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी खेलेंगे। वहीं भारत ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये एक अलग 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है ।इस बीच ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से बाहर रह सकते हैं।
 
पेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार कम कर सके। उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ यह जरूरी है कि हम अपनी टीम में ऐसी गहराई पैदा करें ताकि खिलाड़ियों को समय समय पर आराम दिया जा सके।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय भारतीय टीम ऐसा ही कर रही है। उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिये प्रतिभाओं की कमी नहीं है और संतुलन एकदम सही है। हमें भी उनका अनुकरण करना होगा ताकि अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सके और अगली बार खेलने पर वे तरोताजा रहें।’’
 
ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवरों के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करना है और उसके बाद बांग्लादेश में टी20 श्रृंखला खेलनी है। आईपीएल सितंबर में यूएई में बहाल होना तय है जिसके बाद अक्टूबर नवंबर में टी20 विश्व कप है । ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और आठ दिसंबर से एशेज श्रृंखला खेलनी है।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रह सकते हैं। पेन ने कहा कि इन खिलाड़ियों को समर्थन की जरूरत है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह एक मसला है। मैं नहीं जानता कि कौन दौरे से बाहर रहेगा लेकिन आधुनिक समय में यह एक चुनौती है । कुछ पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर इस पर टिप्पणी कर रहे हैं जो अनुचित है। आप उनकी जगह खुद को रखकर देखें जो दौरे से आते हैं और फिर होटल में दो सप्ताह पृथकवास पर रहते हैं। यह काफी थकाऊ है। हमारे कई खिलाड़ी छह सात बार ऐसा कर चुके हैं।’

इस साल के शुरुआत में टिम पेन भारत के खिलाफ लगातार दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए थे। 

सीरीज हार के करीब 4 महीने बाद टिम पेन ने भुला देने वाली हार पर बात की थी।क्रिकेट.एयू को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भारत ने चौथे टेस्ट से पहले ही उनका ध्यान भटकाने की कोशिश की और गाबा में ना जाने की बात कही। इससे हमें मालूम ही नहीं था कि चौथा टेस्ट वहां खेला जाएगा भी या नहीं।लेकिन अब वह पूरी टीम इंडिया की तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WTC फाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट ने कहा ,'भारत को इंग्लैंड ना समझे'