Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टिम पेन ने नस्ली टिप्पणी पर कहा, भारतीयों को महसूस कराना चाहता था कि हम इसके खिलाफ हैं

हमें फॉलो करें टिम पेन ने नस्ली टिप्पणी पर कहा, भारतीयों को महसूस कराना चाहता था कि हम इसके खिलाफ हैं
, सोमवार, 11 जनवरी 2021 (16:37 IST)
सिडनी। भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दर्शकों की नस्ली टिप्पणियों के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भारतीय टीम के पास गए थे और उन्होंने सोमवार को कहा कि वह चाहते थे कि मेहमान टीम यह समझे कि वह और उनकी टीम इस तरह के अपशब्दों के खिलाफ है।

मैच के चौथे दिन रविवार को दर्शकों के एक समूह ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए नस्ली टिप्पणी की जिसके कारण कुछ मिनट तक खेल रुका रहा। इसके बाद कुछ दर्शकों को बाहर कर दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को माफी मांगनी पड़ी।

जब यह घटना घटी तब पेन बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तौर पर हम विशेष रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, मैं सिर्फ भारतीय टीम को बताना चाहता हूं कि हम उस मुद्दे पर उनके साथ थे। जैसा मैंने कहा, यह हम में से किसी ने भी नहीं किया था और ऑस्ट्रेलिया आने वाली टीमों के साथ ऐसा होना वास्तव में निराशाजनक है। हम इसे रोकना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता था कि भारतीय खिलाड़ी यह समझें कि हम भी इसके खिलाफ हैं और हम उनका समर्थन करते हैं। इससे पहले शनिवार को तीसरे दिन के खेल के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा