Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (14:24 IST)
England vs New Zealand Test Series : न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे।
 
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (385) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज साउदी ने कहा कि हैमिल्टन में घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट उनका आखिरी होगा।


भारत दौरे पर 3-0 से मिली जीत से पहले साउदी ने टॉम लैथम (Tom Latham) को टेस्ट कप्तानी सौंप दी थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेले हैं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बचपन से हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सपना देखा था।’’
webdunia


उन्होंने कहा ,‘‘ 18 साल तक न्यूजीलैंड के लिए खेलना फख्र की बात रही लेकिन अब आगे बढने का समय है। यह शानदार सफर रहा और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहूंगा।’’
 
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में छह दिसंबर से और तीसरा हैमिल्टन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज