Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2020 में रूठा कोहली का बल्ला, नहीं लगा पाए एक भी शतक

हमें फॉलो करें 2020 में रूठा कोहली का बल्ला, नहीं लगा पाए एक भी शतक
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (18:51 IST)
किसी बल्लेबाज के लिए कमेंटेटर "आउट ऑफ फॉर्म" का शब्द तब इस्तेमाल करते हैं जब उसके बल्ले से रन नहीं बनते। कोहली के लिए एक बार एक कमेंटेटर ने कहा था कि उनके लिए शायद यह शब्द प्रयोग ही नहीं किया जाएगा। वैसे तो कोहली को "आउट ऑफ फॉर्म" आज भी नहीं कहा जा सकता लेकिन वह इस साल किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए। 
 
साल 2020 ने सभी को बहुत चौंकाया है और यह एक चौंकाने वाला तथ्य है कि भारत के कप्तान विराट कोहली टेस्ट और वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए। टी-20 में तो शतक लगाना और भी मुश्किल है और कोहली ने आज तक टी-20 में शतक नहीं लगाया है, तो इस साल तो नामुमकिन ही था।
 
सचिन के रिकॉर्ड टूटने का इंतजार बढ़ा
गौर करने की बात यह है कि माना जाता है कि विराट कोहली जल्द ही सचिन तेदुल्कर के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन इस साल अचानक से इस रेस में कोहली रुक गए। इंतजार और लंबा हुआ है, कोहली अभी भी समकालीन खिलाड़ियों से इस मामले में कहीं आगे है।
 
2008 के बाद पहला मौका
यह साल 2008 के बाद पहला मौका है जब कोहली ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया। इस साल विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था तो यह माना जा सकता है कि कोई शतक न होना कोई बुरी बात नहीं । लेकिन शीर्ष बल्लेबाज बनकर यह तथ्य कोहली फैंस के गले नहीं उतर पा रहा है।
 
इस साल विराट कोहली 9 एक दिवसीय मैच, 3 टेस्ट मैच और 10 टी-20 मैचों का हिस्सा रहे । 9 वनडे मैचों में वह 47 की औसत से 431 रन बना पाए।  इनमें से 6 उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेले और 3 न्यूजीलैंड के विरूद्ध। वनडे का सर्वाधिक स्कोर 89 रहा।
 
वहीं टेस्ट मैचो की अगर बात की जाए तो एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में लग रहा था कि वह शतक का सूखा मिटा देंगे लेकिन रहाणे की नासमझी के कारण वह 77 के स्कोर पर रन आउट हो गए, जो इस साल उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर रहा। टेस्ट की 6 पारियों में वह 20 की औसत से 119 रन बना सके।
 
टी-20 मैच में नहीं लगा अर्धशतक
वहीं उन्होंने सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले लेकिन फिर भी वह इसमें अर्धशतक भी नहीं जमा सके ।उनका सर्वाधिक स्कोर 45 का रहा। कुल 37 की औसत से उन्होंने 295 रन बनाए।
 
आईपीएल भी रहा फीका
वहीं आईपीएल 2020 की बात करें तो यह सीजन उनके लिए साधारण गया। कुल 15 मैचों में 42 की औसत से कोहली 466 रन बना पाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। 
 
गौरतलब है कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया है और पहले टेस्ट के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम से नहीं जुड़े रहेंगे। (वेबदुनिया डेस्क)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अबू धाबी टी-10 लीग में खेलेंगे क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी और ड्वेन ब्रावो