Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Dream 11 पर 3 करोड़ रुपए जीतकर दिन फिर गए इस अति पिछड़े आदिवासी के (Video)

मिर्जापुर के आदिवासी क्रिकेट प्रशंसक ने जीता ड्रीम 11 का जैकपॉट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (18:00 IST)
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के आदिवासी बहुल अति पिछड़े गांव पंडरिया निवासी एक आदिवासी ने क्रिकेट ड्रीम 11 फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर टीम बना कर तीन करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है।अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का सर्वथा अभाव है,वहां के निवासी आदिवासी दयाराम कोल ने ऐसी टीम बनाई कि उसके भाग्य के दरवाजे खुल गए। उसे इनकम टैक्स काट कर दो करोड़ दस लाख रुपए मिल भी ग‌ए। जिसे उसने अपनी और अपनी पत्नी के नाम मड़िहान स्थित इंडियन बैंक में 70-70 लाख रुपए का फिक्स डिपॉजिट करा दिया है। शेष पैसे से मकान बनाने एवं गाड़ी खरीदने की योजना है।

मुंशी दयाराम कोल को क्रिकेट के प्रति दीवानागी बहुत दिनों से रही है। शायद ही कोई मैच रहा हो जिसे उसने टीवी पर न देखा हो। मैच देखने के लिए भी उसे बड़े जतन करने पड़ते थे। उसे जैकपॉट ड्रीम 11 खेल खेलने का शौक भी था।वह पांच हजार से 75 हजार रुपये पहले भी जीत चुके हैं। इस बार आईपीएल में उत्तर प्रदेश की लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स इलेवन के बीच तीन दिन पहले मंगलवार को हुए मैच में टीम बनाकर तीन करोड़ रुपए जीत लिए। इसके लिए उसने महज 49 रुपये की शर्त लगायी। इसके लिए दयाराम कोल ने अपने बेटे देवेन्द्र के नाम पर आईडी बनाई थी। दयाराम की इस सफलता से जिले में अच्छी खासी चर्चा हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Final से पहले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में होगी नीरज चोपड़ा की वापसी