युगांडा का यह क्रिकेटर होगा T20 World Cup में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Uganda Team पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी, टीम के कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभय शर्मा हैं
(Image Source : X/Uganda Cricket)
Frank Nsubuga oldest player T20 World Cup 2024 : युगांडा के ऑफ स्पिनर फ्रैंक एनसुबुगा 43 साल की उम्र में आगामी टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनने के लिए तैयार हैं।
युगांडा क्रिकेट संघ (Uganda Cricket Association) ने सोमवार, 6 मई को दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ब्रायन मसाबा (Brian Masaba) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। रियाजत अली शाह (Riazat Ali Shah) टीम के उपकप्तान है।
युगांडा ने अफ्रीका क्वालीफायर की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में नामीबिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की की है।
टीम अपने अभियान का आगाज तीन जून को गयाना (Guyana) में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। ये दोनों टीमें न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और मेजबान वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप सी में शामिल हैं। (भाषा)
युगांडा टीम
(Uganda Squad for T20 World Cup)
Brian Masaba (c), Riazat Ali Shah (vc), Kenneth Waiswa, Dinesh Nakrani, Frank Nsubuga, Ronak Patel, Roger Mukasa, Cosmas Kyewuta, Bilal Hassun, Fred Achelam, Robinson Obuya, Simon Ssesazi, Henry Ssenyondo, Alpesh Ramjani and Juma Miyaji.
Reserve players: Ronald Lutaaya and Innocent Mwebaze