Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब उमर अकमल से भिड़ गए जुनैद खान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब उमर अकमल से भिड़ गए जुनैद खान...
कराची , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (12:24 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा जब कप्तान उमर अकमल और तेज गेंदबाज जुनैद खान सार्वजनिक रूप से भिड़ गए। पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों उमर अकमल और जुनैद खान के बीच पाकिस्तान कप मैच से पहले हुए विवाद की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
 
यह घटना उस समय की है जब सिंध के खिलाफ पंजाब की कप्तानी कर रहे अकमल से उनके टीम संयोजन के बारे में पूछा गया। अकमल ने पहले कहा कि हरफनमौला नासिर नजीर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद की जगह उतारा जायेगा ।
 
अकमल ने कहा, 'मैदान पर उतरते ही मैने पाया कि जुनैद नहीं है। मैं हैरान रह गया। मैनेजर और कोच ने मुझे बताया कि वह आज नहीं खेलेगा। बतौर कप्तान मैं स्तब्ध रह गया।' कुछ देर बाद जुनैद ने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज डाला जिसमें अकमल की बात पर नाराजगी जताई।
 
पीसीबी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घरेलू क्रिकेट मसलों के महाप्रबंधक शफीक अहमद की अध्यक्षता वाली समिति इसकी जांच करेगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वापसी पर दूसरा मैच भी जीता शारापोवा ने