Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उमर अकमल प्रतिबंध को जरूर चुनौती देगा : कामरान अकमल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उमर अकमल प्रतिबंध को जरूर चुनौती देगा : कामरान अकमल
, मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (14:11 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने उमर अकमल पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध को ‘बेहद कड़ी’ सजा करार देते हुए कहा कि उनका छोटा भाई इसे निश्चित तौर पर चुनौती देगा।
 
उमर पर सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था। टीम से बाहर चल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान ने इस फैसले पर हैरानी जताई। 
 
कामरान ने सोमवार की रात यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं उमर को दी गई कड़ी सजा से हैरान हूं। तीन साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है। वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा।’ 
 
पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गई। 
 
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह समझना मुश्किल है क्योंकि पूर्व में अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिए कम अवधि का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि उमर को इतनी कड़ी सजा दी गई।’ 
 
वह मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के संदर्भ में बात कर रहे थे जिन्हें सटोरियों की पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण कम अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने प्रत्येक महासंघ को 47 लाख डॉलर देगा यूरोपीय फुटबॉल संघ