Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्र‍िदिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने दिखाया दम, सिराज ने किया प्रभावित

हमें फॉलो करें त्र‍िदिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने दिखाया दम, सिराज ने किया प्रभावित
, सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (17:11 IST)
सिडनी। भारत 'ए' के तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन सोमवार को क्रमशः 3 और 2 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैमरून ग्रीन (नाबाद 114) के शानदार शतक से 8 विकेट खोकर 286 रनों बना लिए हैं और उसे 39 रनों की बढ़त हासिल हो गई है।
भारत 'ए' ने दूसरे दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 237 रनों से आगे की और अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 247 रनों पर घोषित कर दी। सिराज खाता खोले बिना आउट हुए जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रनों से आगे खेलते हुए 242 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पूर्व यह पहला अभ्यास मैच है। टेस्ट एकादश में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ तेज आक्रमण में जगह बनाने के प्रबल दावेदार उमेश ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के दोनों ओपनरों को 5 रनों तक पैवेलियन भेज दिया।
ALSO READ: भारत को खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार्क बाहर
उमेश ने विल पुकोवस्की को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया और जो बर्न्स को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया। पहले टेस्ट में ओपनिंग के दावेदार माने जा रहे पुकोवस्की 23 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद 1 रन ही बना सके। बर्न्स ने 13 गेंदों में 4 रनों बनाए। उमेश ने बाद में विकेटकीपर टिम पेन का भी विकेट लिया। पेन का कैच पृथ्वी शॉ ने लपका। पेन ने 88 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। उमेश ने 18 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
 
टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे सिराज ने 19 ओवर की गेंदबाजी में 71 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें ऑस्ट्रेलिया 'ए' के कप्तान ट्रेविस हैड का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है। सिराज ने हैड को बोल्ड किया। हैड ने 35 गेंदों में 18 रनों में 3 चौके लगाए। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन का भी विकेट लिया। पेटिनसन ने 3 रन बनाए।
 
पहले टेस्ट के लिए स्पिन विभाग में जगह बनाने के दावेदार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 19 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अश्विन ने मार्कस हैरिस (35) और निक मैडिनसन (23) को पैवेलियन भेजा। हैरिस का कैच रहाणे ने लपका जबकि मैडिनसन पगबाधा हुए।
 
ग्रीन ने एक छोर संभालकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक बनाया और अपनी टीम को 5 विकेट पर 98 रनों की नाजुक स्थिति से उबारा। ग्रीन ने पेन के साथ 6ठे विकेट के लिए 104 रनों और माइकल नेसर के साथ 8वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। नेसर को सिराज ने रनआउट किया। नेसर ने 57 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। स्टंप्स के समय ग्रीन के साथ मार्क स्टकेटी 1 रन बनाकर मौजूद थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर से कप्तान बनाए जाने पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे स्टीव स्मिथ : मैथ्यू वेड