Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंडर-19 विश्वकप : नॉकआउट में जगह बनाने उतरेगा भारत

हमें फॉलो करें अंडर-19 विश्वकप : नॉकआउट में जगह बनाने उतरेगा भारत
, सोमवार, 15 जनवरी 2018 (20:22 IST)
माउंट मानगनुई। अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से पीटने के बाद तीन बार के चैंपियन भारत मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के नॉकआउट में जगह बनाने उतरेगा।
 
 
भारत ने पहले मैच में रविवार को पृथ्वी शॉ के 94 रन की जबरदस्त पारी के बाद शिवम मावी तथा कमलेश  नागरकोटी के तीन-तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम के लिए उसके बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन किया था और टीम को अपने खिलाड़ियों से पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
 
पृथ्वी शाह के साथ साथ मंजोत कालरा और शुभम गिल को भी अपने पिछले प्रदर्शन को दूसरे मैच में भी  बरकरार रखना होगा। इसके अलावा गेंदबाजी में शिवम मानवी और कमलेश नागरकोटी से भी टीम को खासी  उम्मीदें होंगी। भारत को पिछली बार 2016 में फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 
 
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में भारत अब तक सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार यह खिताब  जीता हैं और दो बार उपविजेता रही है। गुरु राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली टीम के रिकॉर्ड से ऐसा माना जा  सकता है कि टीम नाकआउट में आसानी से पहुंच जाएगी। 
 
वहीं पापुआ न्यू गिनी ने आठवीं बार विश्वकप के लिए क्वालिफाई किया है और वह ईस्ट एशिया पैसिफिक  क्वालिफायर्स में अपराजित रहा था। पापुआ न्यू गिनी ने पिछली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2014 में  हुए विश्वकप में क्वालिफाई किया था। पापुआ न्यू गिनी को अगर भारत को चुनौती देनी है तो उसे अपनी  क्षमता दिखानी होगी। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बार्सिलोना जीत के बाद ला लीगा में शीर्ष पर