Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खिताबी जीत के बाद यश धुल आईसीसी अंडर-19 'Most Valuable Team' के कप्तान भी बने

हमें फॉलो करें खिताबी जीत के बाद यश धुल आईसीसी अंडर-19 'Most Valuable Team' के कप्तान भी बने
, रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (15:26 IST)
नॉर्थ साउंड। भारत के यश धुल को अंडर-19 विश्व कप की आईसीसी की ‘मोस्ट वैल्यूएबल टीम (सर्वश्रेष्ठ टीम)’ का कप्तान चुना गया है।बारह खिलाड़ियों की इस टीम में आठ देशों को प्रतिनिधित्व मिला है जिसमें चैंपियन भारत के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी शामिल है।

टीम में तेज गेंदबाज जोश बॉयडेन, अवैस अली और रिपन मंडल को जगह दी गयी है जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी टॉम प्रेस्ट और ड्यूनिथ वेलालेज के अलावा विक्की ओस्तवाल संभाल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को उनके रिकॉर्ड तोड़ रन के लिए वेस्टइंडीज में खेले गये इस विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।कमेंटेटर सैमुअल बद्री, नताली जर्मनोस, आईसीसी मैच रेफरी ग्रीम लाबरॉय और पत्रकार संदीपन बनर्जी की चयन पैनल ने इस टीम का चयन किया है।

प्रतियोगिता में एक शतक की मदद से 229 रन बनाने वाले धुल को बल्लेबाजी क्रम में चौथे क्रम पर रखा गया है। टूर्नामेंट में टीम को चैम्पियन बनाने के दौरान गेंदबाजी में बदलाव और क्षेत्ररक्षण की शानदार जमावट के लिए उन्हें कप्तान चुना गया है। इंग्लैंड के उनके समकक्ष चौथे क्रम के बल्लेबाज टॉम प्रेस्ट को बल्लेबाजी क्रम में उनसे एक स्थान नीचे रखा गया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने छह मैचों में 506 रन बनाकर टूर्नामेंट के इतिहास में 500 से अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बनने के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्राप्त किया। इस 18 साल के खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज शिखर धवन के द्वारा टूर्नामेंट के एक सत्र (2004) में बनाये सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ब्रेविस ने प्रतियोगिता में सात विकेट भी लिए।

राज बावा एक और हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूरे विश्व कप में प्रभावित किया है, उन्होंने युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाकर प्रतियोगिता में 252 रन बनाए।
webdunia

बावा इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गये। उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लेकर मैच पर भारत की पकड़ बनायी। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट चटकाये।

इस क्रम में उनके बाद टीम के साथी खिलाड़ी विक्की ओस्तवाल को जगह दी गयी हैं । इस वामहस्त गेंदबाज ने छह मैचों में 12 विकेट चटकाये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर पांच विकेट शामिल थे।

इंग्लैंड के जोश बॉयडेन ने टूर्नामेंट में 3.21 की इकॉनोमी और 9.86 की औसत के साथ 15 विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में सात से अधिक विकेट लेने वालों में वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2022(बल्लेबाजी क्रम में) की टीम है: हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर, पाकिस्तान), टीग वायली (ऑस्ट्रेलिया), डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका), यश धुल (कप्तान, भारत), टॉम प्रेस्ट (इंग्लैंड), दुनिथ वेलालेक (श्रीलंका), राज बावा (भारत), विक्की ओस्तवाल (भारत), रिपन मोंडोल (बांग्लादेश), अवैस अली (पाकिस्तान), जोश बॉयडेन (इंग्लैंड), नूर अहमद (अफगानिस्तान)।

Under 19 विश्वकप जीतने वाले कप्तान ने कहा चमक दमक में नहीं खोना है, क्रिकेट पर ही रखना है ध्यान

भारतीय कप्तान यश धुल को पता है कि अंडर-19 विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवें खिताब के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद उनकी जिंदगी में अब बड़े बदलाव आ सकते हैं लेकिन दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज नहीं चाहता कि प्रसिद्धि और प्रशंसा से खेल से उसका ध्यान भंग हो।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद शनिवार को खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार विश्व कप जीता।

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर धुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। ध्यान सिर्फ खेल पर रहेगा, बाकी चीजें अपने आप होती रहेंगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं मैच दर मैच चीजों पर ध्यान दूंगा। देखते हैं क्या होता है।’’

दिल्ली में जन्में 19 साल के धुल ने टीम के उप कप्तान और अपने साथी बल्लेबाज शेख रशीद की सराहना करते हुए कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उनके संबंध काफी अच्छे हैं।
webdunia

धुल ने रशीद के बारे में कहा, ‘‘शेख रशीद मेरा सबसे अच्छा मित्र है, हम एक साथ रात्रि भोज करते हैं। जब हम फाइनल में एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे और पांच से सात ओवर पहले खत्म करना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों आउट हो गए लेकिन निशांत सिंधू ने काफी अच्छी पारी खेली। मैदान पर रशीद मुझे सलाह देता रहा और इससे मुझे मदद मिली। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि मैं सही फैसले कर रहा हूं।’’

भारत ने इससे पहले 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।धुल ने सफलता का श्रेय टीम प्रयास को देते हुए कहा कि यह उनके और टीम के उनके साथियों के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा लम्हा है, सभी ने अच्छा साथ दिया इसलिए टूर्नामेंट जीतना हम सभी के लिए बड़ा लम्हा है। यह टीम प्रयास का नतीजा है, खिलाड़ियों का समर्थन करना अच्छी टीम का संकेत है। ’’
webdunia

धुल ने कहा, ‘‘हम सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़े। तेज गेंदबाज एशिया कप से ही हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं। रवि कुमार ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई और राज बावा ने शानदार गेंदबाजी की।’’

कप्तान ने बावा की जमकर तारीफ की जिन्होंने फाइनल में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाने के अलावा 35 रन भी बनाए।उन्होंने कहा, ‘‘राज बावा की आलराउंडर के रूप में अहम भूमिका है। उसकी मानसिकता काफी अच्छी है और उसे अपने खेल पर भरोसा है। बावा अपनी बाउंसर से बल्लेबाजों को हैरान कर देता है। वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करता है।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लता मंगेशकर के कन्सर्ट के कारण 1983 के विश्वविजेता खिलाड़ियों को मिल पाए थे 1 लाख रुपए, जीत के लिए रखा था व्रत