Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेटप्रेमियों को इस सत्र लगातार खेल की सौगात मिलेगी, कहां देखें अपने मनपसंद मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेटप्रेमियों को इस सत्र लगातार खेल की सौगात मिलेगी, कहां देखें अपने मनपसंद मैच

WD Sports Desk

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (11:21 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांचक सत्र का आगाज हो चुका है और बुधवार से 20 अक्टूबर तक एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। लाल गेंद हो चाहे सीमित ओवर का प्रारूप, प्रतिदिन कम से कम कोई न कोई मैच जरूर खेला जाएगा।

प्रमुख मुकाबलों की बात करें तो बुधवार को न्यूज़ीलैंड के श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट जबकि अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह में यूएई में पहला वनडे होगा। 19 सितंबर से बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट और दो टेस्ट सहित तीन टी20 मैच की श्रृंखला खेलेगी।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में स्पिनरों की मददगार घरेलू पिचों पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजरें होंगी । इसके अलावा फोकस तेज गेंदबाजों और सितारों से भरे भारत के बल्लेबाजी क्रम पर भी होगा। साथ ही यह देखना रोचक होगा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करते हैं।

इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंख्रला भी शुरू होगी जो 29 सितंबर तक चलेगी । इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला ड्रॉ पर समाप्त रही थी।

आगामी महीने में इंग्लैंड पाकिस्तान से तो वहीं न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलेगा और यह श्रृंखलायें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होंगी।

दूसरी ओर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण का बिगुल भी बजने वाला है जिसका आयोजन सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है।
webdunia

यह सीरीज यहां देखें
  • न्यूज़ीलैंड- श्रीलंका दौरा-  सोनी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म और चैनल पर प्रसारण
  • अफगानिस्तान- दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज- फैनकोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारण
  • बांग्लादेश- भारत टेस्ट सीरीज- जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारण
  • ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड वनडे सीरीज- सोनी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म और चैनल पर प्रसारण
  • इंग्लैंड पाकिस्तान टेस्ट सीरीज- संभवत भारत में प्रसारण अधिकार नहीं मिलेंगे
  • न्यूज़ीलैंड-- भारत टेस्ट सीरीज- जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारण
  • ICC महिला टी20 विश्व कप- हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर प्रसारण

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ जरूर उतरेंगे चेपॉक के मैदान पर, कप्तान से मिली हरी झंडी