Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उन्मुक्त चंद बने दिल्ली रणजी टीम के कप्तान

हमें फॉलो करें उन्मुक्त चंद बने दिल्ली रणजी टीम के कप्तान
, गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (20:23 IST)
नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले दो मैचों में विराट कोहली और गौतम गंभीर के उपलब्ध न होने के कारण दिल्ली की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है।
         
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि रणजी ट्रॉफी चयन समिति की यहां बैठक हुई जिसमें असम और महाराष्ट्र के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की 15 सदस्‍यीय टीम का चयन किया गया। 
          
बैठक में यह फैसला किया गया है कि विराट पूरे सत्र के लिए टीम के कप्तान और गंभीर उपकप्तान रहेंगे, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उन्मुक्त को इन दो मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।
          
दिल्ली को अपना पहला मैच छह से नौ अक्टूबर तक बड़ौदा में असम के खिलाफ खेलना है। दिल्ली का दूसरा मैच 13 से 16 अक्टूबर तक मुंबई में महाराष्ट्र के खिलाफ होगा। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला में दो अक्टूबर तक अभ्यास जारी रहेगा और टीम बड़ौदा के लिए तीन अक्टूबर को रवाना होगी। 
         
खिलाड़ियों को शुक्रवार को कोटला मैदान में मुख्य कोच भास्कर पिल्लै को रिपोर्ट करना होगा। टीम के साथ शंकर सैनी मैनेजर के रूप में और अमित भंडारी सहायक कोच के रूप में जाएंगे। 
 
टीम इस प्रकार है : 
उन्मुक्त चंद (कप्तान), वैभव रावल, मिलिंद कुमार, नीतीश राणा, मनन शर्मा, ध्रुव शौरी, ॠषभ पंत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, पुलकित नारंग, वरुण सूद, परविंदर अवाना, नवदीप सैनी, प्रदीप सांगवान, पवन सुयाल और विकास टोकस। 
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फटकार की तलवार तले विकल्प तलाशेगा बीसीसीआई