Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

USA टीम को भारतीय मूल के कप्तान ने दिलाई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में शानदार जीत

अमेरिका ने एकदिवसीय मुकाबले में नामीबिया को सात विकेट से हराया

हमें फॉलो करें USA टीम को भारतीय मूल के कप्तान ने दिलाई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में शानदार जीत

WD Sports Desk

, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (11:13 IST)
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान मोनांक पटेल (72) और साई तेजा एम (नाबाद 59) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अमेरिका ने सोमवार को विश्वकप लीग 2 एकदिवसीय मुकाबले नामीबिया को 6 विकेट से हरा दिया है।

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 57 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिये थे। स्मित पटेल (9) और सुशांत मोदानी (36) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद मोनांक पटेल ने साई तेजा एम ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। मोनांक पटेल (72) रन बनाकर आउट हुये। साई तेजा एम (नाबाद 59) और शयन जहांगीर (नाबाद 21) ने अमेरिकी टीम को 41.3 ओवर में चार विकेट पर 200 रन बनाकर सात विकेट से जीत दिला दी।नामीबिया की ओर से एरार्ड इरास्मस ने दो विकेट लिये। तांगेनी लूंगामेनी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
आज यहां अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। माइकल वैन लिंगेन (5) और जेपी कट्जी (8) रन बनाकर आउट हुये। यान फ्रायलिंक और कप्तान एरार्ड इरास्मस ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट लिये 75 रन जोड़े।

यान फ्रायलिंक (70) और एरार्ड इरास्मस (27) बनाकर आउट हुये। अमेरिकी गेंदबाजों के आगे नामीबिया का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। जेजे स्मिट ने (49) और निकोल लॉफ्टी-ईटन (17) रनों की पारी खेली। नामीबिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 199 का स्कोर खड़ा किया।
अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर, हुवानॉय ड्राइसडेल और मिलिंद कुमार ने दो-दो विकेट लिये। जसदीप सिंह, नॉस्थुश केनजिगे और हरमित सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए अभ्यास शुरू किया (Video)