मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के वीजा में देरी के कारण वह बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत के लिये रवाना नहीं हो सके।ख्वाजा ने इस देरी पर मज़ाकिया अंदाज़ अपनाया और सोशल मीडिया पर एक मीम साझा करते हुए कहा, “अपने भारत वीज़ा का इंतज़ार करता हुआ मैं।”
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के लिये भारत आ रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ख्वाजा के अलावा अन्य खिलाड़ियों के वीज़ा में भी देरी हुई थी। ख्वाजा अब गुरुवार को बेंगलुरु के लिये रवाना होंगे।
पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण किया था, हालांकि पिछले दो सालों में उनका बल्ला जमकर बोला है। टेस्ट क्रिकेट में 47.83 की औसत रखने वाले ख्वाजा ने पिछले एक साल में 12 टेस्ट खेलकर 79.68 की औसत से 1275 रन बनाये हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 नाबाद रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें सोमवार को साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।
इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पूर्व बेंगलुरु में चार दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। इसके अलावा अन्य तीन टेस्ट दिल्ली, धरमशाला और अहमदाबाद में खेले जायेंगे। भारत के लिये यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।(एजेंसी)