Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता भारत, यह रहे मैच के स्टार्स

हमें फॉलो करें वैंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता भारत, यह रहे मैच के स्टार्स
, रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (23:27 IST)
भारत ने वनडे की तरह टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। तीसरा टी-20 भारत ने 17 रनों से जीत लिया और इस ही के साथ सीरीज भी 3-0 से जीत ली।

185 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए। हालांकि दीपक चाहर 2 विकेट निकालकर चोटिल हो गए और इसके बाद ओस ने इंडीज की खासी मदद की लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पायी।

यह रहे तीसरे टी-20 के स्टार्स

वैंकटेश अय्यर- तीसरे टी-20 में यह पता लग गया कि इंदौर के वेंकटेश अय्यर अब मैच खत्म करने की कला को सीख गए हैं। दूसरे टी-20 में भी उन्होंने पंत के साथ बल्लेबाजी कर भारत को मुश्किल से उबारा था।

आज उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 41 गेंदो में 91 रनों की साझेदारी की। अपनी पारी में वेंकटेश अय्यर ने अंत के ओवरों में जबरदस्त प्रहार किए। उन्होंने 19 गेंदो में 35 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

जब गेंदबाजी की बारी आयी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवमेल ने उनकी पहली गेंद पर 6 जड़ दिया लेकिन इस ही ओवर में उन्होंने कीरन पोलार्ड को विश्नोई के हाथों कैच आउट करवाया। अपने दूसरे ही ओवर में अय्यर ने जैसन होल्डर को भी लॉग ऑन पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवाया।
भले ही उन्होंने अपने 2.1 ओवर के स्पैल में 23 रन दिए हों लेकिन यह काफी महत्वपूर्ण विकेट उन्होंने चटकाए।
webdunia

सूर्यकुमार यादव- पहले टी-20 में मैच खत्म करने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस टी-20 में गेंद पर प्रहार करना तब शुरु किया जब भारत के विकेट गिर गए थे। यादव ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए। यह बात बताने के लिए काफी है कि वह आज कितने ज्यादा घातक थे।

31 गेंदो में सूर्यकुमार ने 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। अंतिम गेंद पर प्रहार करने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट जरूर गंवाया लेकिन अपनी पारी से उन्हें ना केवल मैन ऑफ द मैच बल्कि मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला।


हर्षल पटेल- दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर जा चुके थे और इंडीज इस बात का फायदा उठा कर 6 ओवरों में 68 रन बना चुकी थी। फिर हर्षल पटेल ने मैच को भारत की ओर पलटा। उन्होंने खतरनाक लग रहे रोवमैन पॉवेल को ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। अपनी धीमी गति की गेंद से रॉस्टन चेस को आउट किया और फिर अंत में रोमारियो शेफर्ड को आउट कर जीत की मुहर लगा दी।

4 ओवर के अपने स्पेल में हर्षल पटेल ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने इंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20I 17 रनों से जीता, 3-0 से जीती सीरीज