Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

62 रनों से मध्यप्रदेश को रोमांचक अंदाज में हराकर विदर्भ पहुंचा रणजी ट्रॉफी के फाइनल में

विदर्भ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, अब मुकाबला मुंबई से

हमें फॉलो करें Ranji

WD Sports Desk

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (12:52 IST)
गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ सेमीफाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को 62 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में पहुंच गया है। जहां उसकी भिंड़ंत 10 मार्च को 41 बार की चैंपियन मुंबई होगी। विदर्भ की टीम ने भी दो बार खिताब जीता है।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले गये इस मुकाबले में पहली पारी में विदर्भ की शुरुआत खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने 39 रन करुण नायर ने 105 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी और पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई थी। कप्तान अक्षय महज एक रन और टीम के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।

मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए 15 ओवरों में 49 रन देकर चार विकेट लिए थे कुलवंत और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट मिले। अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया था। इसके बाद हिमांशु मंत्री की शतकीय पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 252 रन बनाए। मंत्री ने 265 गेंदों में 126 रन बनाए।
विदर्भ के लिए उमेश यादव ने और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिये। अक्षय को दो विकेट मिले। आदित्य सरवटे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद दूसरी पारी में विदर्भ ने वापसी की। यश राठौर के 200 गेंदों में 141 रन की शतकीय पारी। जिसमें उन्होंने 18 चौके और दो छक्के लगाये। अक्षय ने कप्तानी पारी खेलते हुए 139 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 77 रन बनाए। अमन ने 59 रनों का योगदान दिया। विदर्भ की टीम 402 रन पर ऑल आउट हुई। मध्य प्रदेश को जीत के लिए 320 रन का लक्ष्य मिला था। विदर्भ की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले यश राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
webdunia

मध्यप्रदेश की ओर से अनुभव अग्रवाल ने पांच विकेट लिये। कुलवंत खेजरोलिया और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले। आवेश खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 258 ढ़ेर हो गई और उसे 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में यश दुबे 212 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। हर्ष गवली ने 67 रन बनाये। सारांश जैन 25 रन बनाकर आउट हुये।विदर्भ की ओर से अक्षय और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिये। आदित्य ठाकरे और आदित्य सरवटे ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

100वां टेस्ट किसका होगा यादगार? अश्विन या बेयरेस्टो का, पांचवें टेस्ट में यही सवाल