Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की शतकीय पारियां

हमें फॉलो करें विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की शतकीय पारियां
, रविवार, 23 सितम्बर 2018 (18:26 IST)
बेंगलुरु। श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की शतकीय पारियों के दम पर मुंबई ने रविवार को यहां विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट पर 400 रन बनाने के बाद 173 रनों से मैच अपने नाम किया। ग्रुप 'ए' के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने रेलवे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।
 
 
श्रेयस अय्यर ने 118 गेंदों में 144 और साव ने 81 गेंदों में ताबड़तोड़ 129 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम 42.4 ओवरों में 227 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए शम्स मुलानी ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है। घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट में 400 का आंकड़ा छूने वाली मुंबई सिर्फ दूसरी टीम है। इससे पहले 2010 में मध्यप्रदेश ने रेलवे के खिलाफ 6 विकेट पर 412 रन बनाए थे।
 
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे (3) जल्दी पैवेलियन लौट गए। इसके बाद अय्यर और साव ने दूसरे विकेट के लिए 20 ओवरों में 161 रनों की साझेदारी भी निभाई। साव ने मात्र 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 14 चौके लगाए जबकि अय्यर ने 8 चौके और 10 छक्के लगाए। इस जोड़ी के टूटने के बाद सूर्यकुमार यादव (67) और सिद्देश (नाबाद 30) ने भी रनगति को बनाए रखा।
 
रेलवे के लिए कप्तान सौरव वाकास्कर (48), प्रशांत अवस्थी (41) और अंकित यादव (नाबाद 35) ने थोड़ा दमखम दिखाया लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। दिन के एक अन्य मैच में अंकित बावने (100) की शतकीय पारी और सत्यजीत बच्चाव के 5 विकेट के बूते महाराष्ट्र ने पंजाब को 94 रनों से शिकस्त दी। महाराष्ट्र के 50 ओवरों में 281 रन बनाने के बाद पंजाब की पूरी टीम को 40.3 ओवरों में 187 रन पर आउट कर दिया।
 
अलूर में खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 4 विकेट से हराया। कम स्कोर वाले इस मैच में गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। हिमाचल ने इस लक्ष्य को 32.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रशांत चोपड़ा ने 65 और प्रियांशु खंडूरी ने नाबाद 47 रन बनाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लावेर कप में रोजर फेडरर और ज्वेरेव ने यूरोप को दिलाई 7-1 की बढ़त