आणंद। बिहार ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी मे सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है। उसने घरेलू वनडे टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में सिक्किम को महज 46 रनों पर समेट कर 592 रनों से जीत दर्ज की।
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बड़ौदा ने पिछले सत्र में असम को 279 रन से हराया था। अन्य मैचों में उत्तराखंड ने मेघालय पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की। नगालैंड ने मणिपुर को नौ विकेट से हराया।
बिहार ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया। बिहार की ओर से रहमतुल्लाह के 103 गेंद में 156 रन की पारी खेली। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 10 चौके और आठ छक्के जमाए। ओपनर बल्लेबाज बाबुल कुमार (112 गेंद में 92 रन) ने दूसरे छोर पर उनका साथ दिया जिससे दोनों ने 166 रनों की साझेदारी निभाई।
बिहार के विशाल स्कोर के जवाब में सिक्किम की टीम 31 ओवर में महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। बिहार के लिए कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह ने तीन तीन विकेट झटके। रेहान खान ने दो विकेट प्राप्त किए।
बिहार की यह लगातार पांचवीं जीत है। इससे उनके 6 मैचों में 22 अंक हो गए हैं। वह प्लेट ग्रुप में टॉप पर चल रहा है। बिहार का पांडिचेरी से मैच रद्द हो गया था। उत्तराखंड 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सिक्किम की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है और ग्रुप मं सबसे नीचे है।