Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान ने सेना को हराकर दिया झटका

हमें फॉलो करें विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान ने सेना को हराकर दिया झटका
, मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (21:10 IST)
चेन्नई। लेग स्पिनर राहुल चाहर (29 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने सेना को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में मंगलवार को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार से सेना की क्वार्टर फाइनल में जाने की उम्मीदों को गहरा झटका लग गया।
 
 
राजस्थान ने सेना को 41.1 ओवर में मात्र 139 रन पर समेट दिया। सेना के लिए ओपनर रवि चौहान ने सर्वाधिक 47 और कप्तान रजत पालीवाल ने 26 रन बनाएं। राहुल चाहर ने 10 ओवर में 29 रन पर 5 विकेट झटके। 
 
राजस्थान ने 43 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनेन्दर नरेंदर सिंह ने 114 गेंदों पर नाबाद 83 रन की मैच विजयी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। राजस्थान ने 9 मैचों में 2 जीत और 8 अंकों के साथ अभियान समाप्त किया लेकिन ग्रुप में आठवें स्थान पर मौजूद राजस्थान को रेलीगेशन से बचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों का इन्तजार करना होगा। 
 
दूसरी तरफ सेना को 8 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। वह 22 अंकों के साथ 3 स्थान पर है जबकि ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ के 'छक्के' ने ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाए