Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तमिलनाडु ने बंगाल को हराकर जीती 'विजय हजारे ट्रॉफी'

हमें फॉलो करें तमिलनाडु ने बंगाल को हराकर जीती 'विजय हजारे ट्रॉफी'
, सोमवार, 20 मार्च 2017 (23:05 IST)
नई दिल्ली। सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बंगाल को 37 रन से हरा दिया।
 
तमिलनाडु ने इस राष्ट्रीय एक दिवसीय चैंपियनशिप में तीसरी बार बंगाल को हराया है। इससे पहले 2008-09 और 2009-10 में भी वह बंगाल को हरा चुके हैं।
 
तमिलनाडु ने 47.2 ओवर में 217 रन बनाए जिसमें कार्तिक के 112 रन शामिल थे। कार्तिक ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने 26 रन देकर 4 और अशोक डिंडा ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
तमिलनाडु के गेंदबाजों ने हालांकि उम्दा प्रदर्शन करते हुए बंगाल को 180 रन पर समेट दिया। आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन दिए।
 
श्रीवत्स गोस्वामी (23) और अभिमन्यु ईश्वरन (1) सस्ते में आउट हो गए। कप्तान मनोज तिवारी भी सिर्फ 32 रन बना सके और विजय शंकर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। सुदीप चटर्जी (58) और अनुस्तूप मजूमदार (24) ने 5वें विकेट के लिए 65 रन जोड़े। स्पिनर राहिल शाह ने इस साझेदारी को तोड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुजारा और साहा की साझेदारी बेहतरीन : विराट कोहली