Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

विराट ने धोनी को पछाड़कर बनाया यह रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
पल्लेकेल , मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (19:35 IST)
पल्लेकेल। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही विदेशी धरती पर टेस्ट जीतों के मामले में पूर्व कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर 6 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी जबकि विराट ने यहां अंतिम टेस्ट पारी और 171 रन से फतह करने के साथ ही विदेशी धरती पर अपनी कप्तानी में जीत की संख्या सात पहुंचा दी है।
   
28 वर्षीय विराट से आगे अब पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में 11 टेस्ट मैच जीते हैं। विराट को गांगुली से आगे निकलने के लिए पांच और जीतों की जरूरत है। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में जबकि गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी किया है।
 
विराट कोहली 29 टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि विराट की कप्तानी वाली टीम की यह सीरीज जीत इसलिए भी बड़ी हो जाती है कि उसने तीन मैचों में दो पारी के अंतर से जीता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन और राहुल ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग