Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन पूरे

हमें फॉलो करें कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन पूरे
, रविवार, 28 दिसंबर 2014 (20:15 IST)
मेलबर्न। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी के दौरान इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने में सफल रहे। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 या इससे अधिक रन बनाने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज हैं।
इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 57.16 की औसत से 1029 रन दर्ज हैं जिसमें पांच शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
 
भारत ने उनकी इस पारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 462 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार 450 या इससे अधिक रन बनाने में सफल रही है। इससे पहले यहां उसका शीर्ष स्कोर 445 रन था, जो उसने दिसंबर 1985 में बनाया था।
 
ऑस्ट्रेलिया ने भी पहली पारी में 530 रन बनाए थे और मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट में यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब दोनों टीमों ने 400 से अधिक रन बनाए हों। इससे पहले दिसंबर 1983 में पाकिस्तान ने 470 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 555 रन बनाए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi