Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरे नंबर पर सहज महसूस करता हूं : कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
मुंबई , शनिवार, 24 अक्टूबर 2015 (20:34 IST)
मुंबई। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि वह इस क्रम पर सहज महसूस करते हैं।
 
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें मैच से पहले कहा, 'मैं तीसरे नंबर पर सहज महसूस करता हूं क्योंकि मैने वहां काफी क्रिकेट खेली है। मुझे पता है कि चौथे नंबर पर मेरा अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन मैने वहां सिर्फ 35 मैच खेले हैं जबकि बाकी 120 मैच तीसरे नंबर पर ही खेले हैं। वही पर मुझे महसूस हुआ कि मेरा खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं तीसरे नंबर पर आत्मविश्वास महसूस करता हूं जहां से मैं पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकता हूं।'

चौथे मैच में तीसरे नंबर पर उतरकर 138 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने कहा, 'यदि मैं तीसरे नंबर पर उतरता हूं तो खेल के विश्लेषण का पूरा मौका रहता है। मुझे यकीन रहता है कि मैं खेल पर बेहतर नियंत्रण कर सकता हूं।'
 
मुंबई मैच में निर्णायक पहलू क्या होगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है तो गर्मी से जूझना अहम होगा। हमने राजकोट और चेन्नई में खेला और अब मुंबई में हैं। यह हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है।'
 
उन्होंने कहा कि यह काफी व्यस्त श्रृंखला रही है। एक जगह खेलना और फिर दूसरी जगह जाकर खेलना शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा है। यह बड़ा मैच है और हर किसी के जेहन में यही चल रहा होगा। शारीरिक चुनौती अहम पहलू है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi