हैदराबाद। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से मिली हार से सबक लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी।
पिछली बार दोनों टीमों के मैच में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद से सनराइजर्स के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। उसके 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 अंक है। उसे पहले 2 मैचों में आरसीबी और कोलकाता नाइटराइडर्स ने हराया लेकिन अगले 3 मैचों में उसने मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज की।
पिछले मैच में पुणे ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे हराकर जीत के अभियान पर अंकुश लगाया। शिखर धवन को छोड़कर उसका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और टीम 118 रन पर आउट हो गई। डेविड वार्नर खाता भी नहीं खोल सके और बाकी बल्लेबाज भी नाकाम रहे। गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 8 गेंद में 21 रन बनाए।
गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा था कि उनकी टीम गलतियों से सबक लेकर आगे की राह तय करेगी। सनराइजर्स के पास केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज क्रिकेटर हैं जिन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। टीम को मजबूत बनाने के लिए उन्हें उतारा जा सकती है।
मेजबान टीम के पास नेहरा, भुवनेश्वर, मुस्तफिजुर रहमान, बिपुल शर्मा और मोईजेस हेनरिक्स जैसे गेंदबाज हैं, दूसरी ओर आरसीबी लय हासिल करने के लिए जूझ रही है जिसके 5 मैचों में 4 अंक हैं।
क्रिस गेल की गैरमौजूदगी में उसकी बल्लेबाजी कमजोर हुई है लेकिन कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं। शेन वॉटसन ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है और युवा सरफराज खान ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं।
आरसीबी की चिंता का सबब उसकी गेंदबाजी है। दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसके गेंदबाज नहीं चल सके। यजुवेंद्र चहल, केन रिचर्ड्सन, इकबाल अब्दुल्ला और वॉटसन को शनिवार को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीमें-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), वरुण आरोन, अबु नेचिम, एस. अराविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, यजुवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्ड्सन, सचिन बेबी, मिशेल स्टार्क, विकास टोकस, शेन वॉटसन, डेविड वीसे, तबरेज शम्सी।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोईजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, ईयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी. सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह। (भाषा)