Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल और कप्तान विराट कोहली ने भारत को बढ़त दिलाई

हमें फॉलो करें राहुल और कप्तान विराट कोहली ने भारत को बढ़त दिलाई
बासेटेरे , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (14:42 IST)
बेहतरीन फार्म में चल रहे लोकेश राहुल के लगातार दूसरे अर्धशतक और कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली।
पहले अभ्यास मैच में 50 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे राहुल लंच के समय 64 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली 45 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर तीन विकेट पर 181 रन तक पहुंचाया।
 
राहुल ने अपनी पारी के दौरान अब तक 128 गेंद में नौ चौके और एक छक्का जड़ा है जबकि कोहली की 85 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल हैं।वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी जिससे भारत ने एक रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके सात विकेट अभी शेष हैं।
 
भारतीय टीम आज तीन विकेट पर 93 रन से आगे खेलने उतरी और उसने सुबह के सत्र में 27.5 ओवर में 88 रन जोड़े और इस दौरान एक भी विकेट नहीं गंवाया।वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। राहुल आज 30 रन से आगे खेलने उतरे और उन्होंने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।पहले मैच में विफल रहे कप्तान कोहली ने भी अ5यास के इस मौके का पूरा फायदा उठाया और कुछ आकषर्क शाट खेले। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राओनिच, हालेप जीका वायरस के कारण ओलंपिक से हटे