इंदौर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में दोहरा शतक जड़कर क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने 19 चौकों की मदद से अपना यह दोहरा शतक पूरा किया।
जब कोहली मैदान पर उतरे थे तो भारत 2 विकेट पर 60 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। जब कोहली मैदान में उतरे तो वे अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने एक से एक क्रिकेटीय शॉट खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इंदौर में पहला टेस्ट खेल रही टीम इंडिया के कप्तान कोहली के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती है। यहां शनिवार को उन्होंने शतक जड़कर दर्शकों को खुश कर दिया था। रविवार को भी उन्होंने शनिवार की तरह ही बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और दोहरा शतक जड़कर खुशी को भी दोगुना कर दिया।
कोहली की यह पारी उन लोगों को करारा जवाब है, जो यह मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट नीरस होता है। कोहली के इस दोहरे शतक और रहाणे की बेहतरीन पारियों ने इस टेस्ट को रिकॉर्ड संख्या में देखने आए दर्शकों के पूरे पैसे वसूल करा दिए।
पिछले कुछ समय से देश में उनका बल्ला नहीं चल पा रहा था। पिछले 3 सालों से वे घरेलू मैदान पर शतकीय पारी नहीं खेल पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दोनों ही टेस्टों में किसी भी खिलाड़ी का शतक नहीं बना था।
यह कोहली का दूसरा दोहरा शतक है, पर यह पारी उनके लिए बेहद खास होगी। उन्होंने इस पारी में रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़कर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच हुई रिकॉर्ड भागीदारी को भी पीछे छोड़ दिया। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में अहमदाबाद में चौथे विकेट के लिए 281 रनों की साझेदारी की थी।