Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्लेचर ने बदली थी कोहली की धारणा

हमें फॉलो करें फ्लेचर ने बदली थी कोहली की धारणा
मोहाली , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (11:04 IST)
मोहाली। फिटनेस को लेकर विराट कोहली की गंभीरता से सभी वाकिफ हैं लेकिन यह कम ही लोगों को पता है कि पूर्व भारतीय कोच डंकन फ्लेचर ने उन्हें दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक बनाने में अहम भूमिका निभाई।
 
कोहली ने 2012 में आईपीएल में साधारण प्रदर्शन के बाद फिटनेस को गंभीरता से लेना शुरू किया और अपने खान-पान की आदतों को पूरी तरह बदलते हुए अपने शरीर को खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने के बोझ को झेलने लायक बनाया। इस दौरान फ्लेचर के साथ महत्वपूर्ण बातचीत से उन्हें काफी मदद मिली।
 
वाइजैग में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद कोहली ने 'द टेलीग्राफ' से कहा कि डंकन ने एक बार मुझे कहा कि उन्हें लगता है कि पेशेवर खेलों में क्रिकेट सबसे गैरपेशेवर खेल है। 
 
उन्होंने कहा कि आपके पास कौशल हो सकता है लेकिन नहीं लगता कि आपको एक टेनिस खिलाड़ी जितनी ट्रेनिंग की जरूरत है। लेकिन मैंने महसूस किया कि अगर आपको तीनों प्रारूपों में खेलते हुए शीर्ष पर रहता है तो आपको नियमित कार्यक्रम की जरूरत है। 
 
कोहली ने कहा कि आपकी ट्रेनिंग, खाने के तरीके, स्वस्थ रहने और फिट बनने का एक तय पैटर्न होना चाहिए। फिट होने से मैं मानसिक रूप से मजबूत हुआ। इसका सीधा संबंध है। (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ौदा ने दो दिन में बंगाल को दी शिकस्त