Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका से जीतने के बाद बोले विराट कोहली, 'हमने जीतने की आदत बना दी है'

हमें फॉलो करें श्रीलंका से जीतने के बाद बोले विराट कोहली, 'हमने जीतने की आदत बना दी है'
कोलंबो। , सोमवार, 7 अगस्त 2017 (09:58 IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद कहा कि उनकी टीम ने जीतने की आदत बना दी है और वह अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। भारत ने आज श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। 
 
भारत ने इससे पहले 2015 में भी श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था और अब उसके पास पल्लेकल में 12 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके विदेशी सरजमीं पर व्हाइटवाश करने का मौका होगा।
 
कोहली ने कहा, 'निश्चित तौर पर फिर से श्रृंखला जीतकर अच्छा लग रहा है। हमने 2015 में भी यहां श्रृंखला जीती थी। हां अब हमारे पास मौका होगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अब हम टेस्ट क्रिकेट को देश और विदेश के रूप में नहीं लेते हैं। हम टेस्ट मैचों को केवल टेस्ट मैच के रूप में लेते हैं और हम जहां भी खेलें वहां जीत दर्ज करना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपनी क्षमताओं पर पर्याप्त विश्वास कर सकते हैं तो फिर हम वास्तव में इससे परेशान नहीं होते कि हम कहां खेल रहे हैं। टीम में इस तरह की ऊर्जा भरी हुई है। हम जीतने की आदत पैदा कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इसे आगे भी लेकर जा सकते हैं। ’’ कोहली ने कहा कि टीम पूरे जुनून के साथ खेलती है तथा खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता पर सभी खुशी मनाते हैं और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन के महत्व को समझते हैं।
 
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह प्राथमिकता है। टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हर कोई पूरे जुनून के साथ खेलता है। अगर आप पिछले नौ टेस्ट मैच पर गौर करो तो छह बार हमाने 600 से अधिक रन बनाए। इसस बल्लेबाजों की रनों की भूख का पता चलता है। वह मौके का इंतजार करते हैं और निचले क्रम के बल्लेबाज भी योगदान दे रहे हैं।'
 
कोहली ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में हम एक दूसरे के प्रयास का वास्तव में पूरा लुत्फ उठाते हैं। हम वास्तव में एक टीम के रूप में अच्छा महसूस करते हैं और हम अभी लगातार जीत दर्ज कर रहे है लेकिन हम समझते हैं कि इसे बरकरार रखना भी बेहद महत्वपूर्ण है।' भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने धैर्य नहीं खोया और तीसरे दिन उचित परिणाम हासिल नहीं करने के बावजूद अनुशासित गेंदबाजी जारी रखी।
 
कोहली ने कहा, 'आप टेस्ट खेलने वाली टीम से इस तरह की उम्मीद करते हो। क्योंकि जिस तरह से हमने पहली पारी में विकेट हासिल किए थे उससे जब हमने एक सत्र में विकेट हासिल नहीं किया तो आप परेशान हो सकते हो।' उन्होंने कहा कि दूसरी नई गेंद जल्दी लेने से मौके बने क्योंकि विकेट धीमा होता जा रहा था।
 
कोहली ने कहा, 'विकेट धीमा होता जा रहा था और इसलिए हमने जैसे ही नई गेंद लेने का मौका मिला उसे ले लिया।' रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में जबकि रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में पांच। पांच विकेट लिए। कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की। कोहली ने कहा, 'गेंदबाजों ने आज बेहतरीन भूमिका निभाई। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा होता है। एक सत्र आपके अनुकूल नहीं होता है लेकिन आपको टेस्ट मैच जीतने के लिए वापसी करनी होती है।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जडेजा आखिरी टेस्ट के लिए निलंबित