Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला खिलाड़ियों से मिले विराट

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला खिलाड़ियों से मिले विराट
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (16:53 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मुलाकात की।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे गुरुवार रात खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 21 रन से जीत दर्ज की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट के साथ महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
 
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर विराट के साथ हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना दिखाई दे रही हैं। इस वर्ष ब्रिटेन में हुए आईसीसी महिला विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम को उसके प्रदर्शन के लिए काफी सराहा गया था और ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा थीं। 
 
इन तस्वीरों में विराट अपनी टीम जर्सी में दिखाई दे रहे हैं जबकि महिला क्रिकेटर सामान्य कपड़ों में हैं। कप्तान ने सभी से हाथ मिलाए और उनसे कुछ देर बातें भी कीं। स्टार खिलाड़ी से मुलाकात के दौरान महिला खिलाड़ी काफी प्रसन्न दिखाई दीं। 
 
गौरतलब है कि जब महिला खिलाड़ी विश्व कप फाइनल में पहुंची थीं तब भी विराट सहित अन्य भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए वीडियो संदेश भेजे थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की: विराट कोहली