Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विराट टेस्ट' के लिए तैयार हो चुकी है कोहली की सेना

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'विराट टेस्ट' के लिए तैयार हो चुकी है कोहली की सेना
, रविवार, 29 जुलाई 2018 (18:02 IST)
लंदन। मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बड़े टेस्ट के लिए तैयार हो गए हैं।
 
 
विराट का सबसे बड़ा टेस्ट इंग्लैंड की जमीन पर 1 अगस्त से होने वाली 5 टेस्टों की सीरीज से शुरू होने जा रहा है और 11 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना विराट के बल्ले पर निर्भर करता है और इस बात को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी स्वीकारते हैं।
 
विराट जब 2014 में इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज में खेले थे तब उनका बल्ला बुरी तरह खामोश रहा था लेकिन उस सीरीज और मौजूदा समय में जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है। विराट तब भारतीय कप्तान नहीं थे। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी लेकिन अब विराट तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान हैं। विराट का इस समय शुमार दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में होता है।
 
भारतीय कप्तान ने अब तक 66 टेस्टों में 53.40 के प्रभावशाली औसत से 5,554 रन बनाए हैं जिनमें 21 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 243 रन है। किसी भी बल्लेबाज के लिए ये बेहद प्रभावशाली आंकड़े हो सकते हैं।

विराट इस सीरीज में 2014 की नाकामी को हर हाल में पीछे छोड़ना चाहते हैं। भारतीय टीम अब जब इंग्लैंड के दौरे पर है, तो उस सीरीज का बार-बार जिक्र होना स्वाभाविक है। विराट ने 2014 में सभी 5 टेस्ट खेले थे और उस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा था। 
 
विराट ने उस सीरीज में 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6, 20 के स्कोर बनाए थे। वे 5 टेस्ट में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे और विराट इस सीरीज को अपनी सबसे खराब सीरीज बता चुके हैं। भारतीय कप्तान ने मौजूदा आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे में अच्छी शुरुआत नहीं की थी लेकिन इसके बाद वे गति पकड़ चुके हैं। विराट 0, 9, नाबाद 20, 47, 43, 75, 45, 71, 68 रन बना चुके हैं और अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनर ग्राहम गूच का कहना है कि विराट मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और वे इस दौरे पर इंग्लैंड में अपने रिकॉर्ड सुधारने के लिए भूखे हैं। गूच का मानना है कि वे मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
 
खुद विराट ने कहा है कि वे इंग्लैंड में खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं और अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं। इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी कहा है कि भारत को यहां जीतने के लिए विराट की फॉर्म मायने रखती है। वे भी यहां रन बनाने को बेताब होंगे, जैसा कि आप हर कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से उम्मीद करते हो।
 
इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज का विराट के खिलाफ शानदार रेकॉर्ड है। उन्होंने 2014 के दौरे में 4 बार विराट को आउट किया था। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 की घरेलू सीरीज में 5 टेस्ट में 655 रन बनाए थे और भारत ने वह सीरीज 4-0 से जीती थी।

विराट ने मौजूदा दौरे पर 6 सीमित ओवरों की पारियों में 60.2 के औसत से 301 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड से ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर बड़ी जीत