Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत से गद्-गद् कप्तान विराट कोहली बोले, लगातार 3 जीत अद्भुत प्रदर्शन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीत से गद्-गद् कप्तान विराट कोहली बोले, लगातार 3 जीत अद्भुत प्रदर्शन!
, सोमवार, 28 जनवरी 2019 (17:22 IST)
माउंट मौंगानुई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में हराने के बाद सोमवार को कहा कि कीवी जमीन पर लगातार 3 मैच जीतना वाकई अद्भुत प्रदर्शन है।
 
 
कप्तान ने तीसरे वनडे में 7 विकेट से मिली जीत के बाद कहा कि वे इस जीत से काफी उत्साहित हैं। इस जीत से भारत ने 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। विराट ने कहा कि कमाल है, हमने लगातार 3 मैच जीते हैं। टीम का इस तरह का प्रदर्शन वाकई संतोष देने वाला है।
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्यस्त दौरे के बाद आराम किए बगैर हम यहां जीते। लगातार 3 मैच जीतने के बाद अब मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। विराट को वनडे सीरीज के शेष 2 मैचों और उसके बाद ट्वंटी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया है। उभरती प्रतिभाओं में विराट ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने शुभमन को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है, मैं 19 वर्ष की उम्र में उसके 10 प्रतिशत जितना भी नहीं खेल सकता था।
 
मैच में 41 देकर 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि हवा के विपरीत गेंदबाजी करना मुश्किलभरा होता है लेकिन किसी को तो अपना काम करना है और यह भी खेल का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में भी शमी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ranji Trophy : पुजारा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र फाइनल में