Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली सबसे जल्दी 24 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज

हमें फॉलो करें कोहली सबसे जल्दी 24 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज
मेलबर्न , रविवार, 17 जनवरी 2016 (15:32 IST)
मेलबर्न। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 161 पारियों में 7,000 वनडे रन पूरे कर लिए।
 
कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। उन्होंने तेजी से रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। तेंदुलकर ने 24 शतक 219वीं पारी में पूरे किए थे जबकि 189 पारियों में 7,000 रन पूरे किए थे।
 
रिकी पोंटिंग ने 278, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 370 और कुमार संगकारा ने 378 मैचों में 24 शतक पूरे किए थे। कोहली ने 10वें ओवर में जेम्स फाकनेर को चौका लगाकर 7,000 रन पूरे किए।
 
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (174), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (183), डेसमंड हैंस (187), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (188) और भारत के तेंदुलकर (189) भी कोहली की रफ्तार से 7,000 रन तक नहीं पहुंचे थे।
 
कोहली ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की, जो एमसीजी पर भारत के लिए रिकॉर्ड है। इससे पहले रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के नाम थे जिन्होंने जनवरी 1981 में 101 रन जोड़े थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi