Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब को भी रौंदने के इरादे से उतरेगी विराट सेना

हमें फॉलो करें पंजाब को भी रौंदने के इरादे से उतरेगी विराट सेना
बेंगलुरू , बुधवार, 18 मई 2016 (00:35 IST)
बेंगलुरू। कप्तान विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के तूफान से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम करने वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की टीम बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
बेंगलुरू ने कोलकाता के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। बेंगलुरु की टीम ने 12 मैचों में छ: जीत ही दर्ज की है और 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि पंजाब के 12 मैचों में चार जीत के साथ कुल आठ अंक हैं और वे सातवें स्थान पर रहते हुए पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है।
 
बेंगलुरू ने कोलकाता जैसी मजबूत टीम को जिस तरह से रौंदा है, उससे पंजाब की टीम के मन में निश्चित खौफ बैठ गया होगा। इसके अलावा घरेलू मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा। 
 
कप्तान विराट कोहली और डीविलियर्स शानदार फार्म में हैं और एक के बाद एक शतकीय साझेदारियां करते जा रहे हैं। इसके अलावा क्रिस गेल ओपनिंग क्रम में मजबूत खिलाड़ी हैं तो मध्यक्रम में ऑलराउंडर शेन वॉटसन और लोकेश राहुल अहम भूमिका निभा रहे हैं।
 
बेंगलुरू का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। कप्तान विराट ने अब तक 12 मैचों में 752 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर बने हैं। उन्हें पिछले मैच में चोट जरूर लग गई थी लेकिन उन्हें पंजाब के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील-नरसिंह विवाद का अंत ट्रायल से ही होगा : अखिल