अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया।
साल 2022 के अंत में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत की अंतरराष्ट्रीय टीम में पहली बार वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली जो हाल ही में साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हुए थे उनकी भी इस प्रारुप में लगभग वापसी ही हो रही है। इस साल विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी-20 में 29 रन बनाए थे और तीसरे टी-20 में वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। विराट कोहली इस प्रारुप के सबसे सफल बल्लेबाज है। वहीं वह आईपीएल में औरेंज कैप होल्डर हैं।
ऋषभ पंत का भी बल्ला आईपीएल में खासा बोला है इस कारण उनके नाम पर कोई संदेह नहीं रहा।विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारत के पास कई विकल्प थे जिनमें से पंत और सैमसन को चुना गया। पंत ने दिसंबर 2022 के भयावह कार हादसे के बाद वापसी करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।
टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान